सिरमौर में लोक निर्माण विभाग के कर्मी ने खुद को मारी गोली

Photo of author

By Hills Post

नाहन: सिरमौर जिला की ददाहू तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले डबरोग गांव के 52 वर्षीय राम किशन ने द को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह व्यक्ति लोक निर्माण विभाग (PWD) में काम करता था। बताया जाता है कि राम किशन ने रविवार शाम तकरीबन सवा 7 बजे अपने घर के कमरे में अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर जब मृतक का बेटा मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक राम किशन की मौत हो चुकी थी।

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा करके आवश्यक सबूत इक्ठठा किए हैं। मृतक का पोस्टमार्टम मंगलवार को नाहन मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक पिछले कुछ समय से डिप्रेशन का शिकार था। एक स्थानीय ने कहा कि मृतक के बेटे को भी शक था कि उनके पिता डिप्रेशन में हैं और कोई गलत कदम उठा सकते हैं। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और बंदूक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि केस दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।