धौला कुआं तथा एपीएमसी मार्केट यार्ड पांवटा साहिब में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हो रहा धान का क्रय

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति सिरमौर नरेंद्र धीमान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सिरमौर जिला में धान की खरीद के लिए धान खरीद केंद्र धौला कुआं तथा एपीएमसी मार्केट यार्ड पांवटा साहिब का चयन किया गया है। इन स्थानों पर सरकार द्वारा जारी न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रूपए प्रति क्विंटल पर ही धान (ग्रेड-ए) की खरीद की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जिला में धान की खरीद के सन्दर्भ में मामला ध्यान में आया है कि कुछ एक किसान प्राइवेट खरीदारों को भी धान बेच रहे है, जिनका धान की सरकारी खरीद से कोई भी लेना देना नहीं है। उन्होंने जिला के किसानों को सचेत करते हुए कहा कि यदि कोई किसान चयनित धान खरीद केन्द्रों के अतिरिक्त किसी अन्य प्राईवेट खरीददारों को धान की बिक्री करते है, तो विक्रय किए गए धान के मूल्य के भुगतान सम्बन्धी विवाद या अन्य किसी भी विवाद के लिए सरकारी विभाग की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी ।

उन्होंने किसानों से यह भी आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा धान खरीद के सन्दर्भ में किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाएँ व अपनी धान की फसल को जिला के चयनित धान खरीद केन्द्रों को ही उपलब्ध करवाएँ, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला नियन्त्रक, कार्यालय सिरमौर स्थित नाहन के दूरभाष नम्बर 01702-222558 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।