PWD कर्मचारी से मारपीट पर भड़के कर्मचारी संगठन

Photo of author

By Hills Post

ऊना: बंगाणा स्थित PWD कार्यालय में एक वरिष्ठ सहायक के साथ हुई मारपीट की घटना पर जिला ऊना के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने कड़ा रोष जताया है। हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी संघ सहित कई अन्य संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।

कर्मचारी नेताओं ने इसे एक गंभीर मामला बताते हुए कहा कि ड्यूटी के समय एक सरकारी कर्मचारी पर हमला करना सीधे तौर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी संघ के ज़िला प्रधान रजनीश शर्मा, महासचिव राजेश कुमार और पूर्व प्रधान रमेश ठाकुर सहित हरोली, गगरेट, बंगाणा और अम्ब विकास खंडों के कर्मचारी नेताओं ने एक संयुक्त बयान में प्रशासन से मांग की है कि दोषी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की दोबारा न हो सकें।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।