मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक की अध्यक्षता में त्रैमासिक बैठक संपन्न

Demo ---

नाहन, 16 फरवरी: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक की अध्यक्षता में पी.सी.पी.एन.डी.टी. अधिनियम 1994 के अंतर्गत ज़िला स्तरीय एडवायज़री कमेटी की त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई | इस बैठक में तकनीकी विशेषज्ञ के तौर पर डा. नेसार अहमद (ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी), श्रीमती चंपा (डिस्ट्रिक्ट अटोर्नी), डा प्रतिभा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डा. पवन (बाल रोग विशेषज्ञ), डा. रोबिन (रेडिओलोजिस्ट) और नॉन-तकनिकी सदस्यों के तौर पर श्रीमती श्यामा, श्रीमती नीमा देवी, श्रीमति आशा उपस्थित रहे |

बैठक में ज़िला सिरमौर के लिंग अनुपात पर चर्चा की गई जो कि संतोषजनक पाया गया | लिंगानुपात में और अधिक सुधार लाने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा की गई| साथ ही महिला सशक्तिकरण पर भी चर्चा हुई जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि ज़िला सिरमौर से शिक्षा, खेल, आदि क्षेत्रो में सफल लडकियों और महिलायों को सम्मानित किया जाये जिस से अन्य लड़कियों और महिलायों को भी प्रेरणा मिले |

cmo nahan

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक एवं अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट अप्रोप्रिएट ऑथोरिटी (पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट )ने बताया कि ज़िला में चल रहे अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर लिंग जांच निषेध है और इन केन्द्रों के खिलाफ कन्या भ्रूण हत्या का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है | भविष्य में भी कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कमेटी की निगरानी रहेगी | यदि किसी अल्ट्रासाउंड केन्द्र पर किसी भी प्रक्रार की अनियमितता पाई गई, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक ने बताया कि बेटी बचाई बेटी पढाओ के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु जिला में IEC गतिविधियाँ की जाएँगी |