नाहन : राहुल गाँधी आज नाहन के चम्बा ग्राउंड में जन सभा को संबोधित करने आ रहे हैं। इसके लिए सिरमौर जिला पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। शिमला, सोलन, जमटा व रेणुका जी की तरफ से आने वाली रैली की बसें दिल्ली गेट पर सवारियों को उतारने के बाद सब्जी मंडी व उससे नीचे बसों को पार्क करने के लिए जाना होगा।
पांवटा साहिब, कालाअम्ब की तरफ से आने वाली रैली की बसें दिल्ली गेट पर सवारियों को उतारेंगी व उसके बाद ITI/BDO ऑफिस व उससे नीचे की तरफ बसों को पार्क होंगी ।
पुलिस ने जनता से अनुरोध किया कि समय से अपने आने जाने का प्लान तैयार करें, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पडे । उन्होंने जनता से अपील की है कि वह कानून व्यवस्था व ट्रेफिक व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें।