नाहन में आज राहुल गाँधी की रैली, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी

नाहन : राहुल गाँधी आज नाहन के चम्बा ग्राउंड में जन सभा को संबोधित करने आ रहे हैं। इसके लिए सिरमौर जिला पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। शिमला, सोलन, जमटा व रेणुका जी की तरफ से आने वाली रैली की बसें दिल्ली गेट पर सवारियों को उतारने के बाद सब्जी मंडी व उससे नीचे बसों को पार्क करने के लिए जाना होगा।

trafic plan for rahul rally nahan

पांवटा साहिब, कालाअम्ब की तरफ से आने वाली रैली की बसें दिल्ली गेट पर सवारियों को उतारेंगी व उसके बाद ITI/BDO ऑफिस व उससे नीचे की तरफ बसों को पार्क होंगी ।

पुलिस ने जनता से अनुरोध किया कि समय से अपने आने जाने का प्लान तैयार करें, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पडे । उन्होंने जनता से अपील की है कि वह कानून व्यवस्था व ट्रेफिक व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें।