हिमाचल में बारिश से किसानाें-बागवानों में खुशी, फ़सलों को जीवनदान

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कम ऊंचाई वाले क्षेत्राें में शुक्रवार से बारिश हो रही है, वहीं अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्राें में बर्फबारी हो रही है। लंबे समय के बाद हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के बाद किसानाें-बागवानों में खुशी की लहर है। सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा जिला सहित अनेक स्थानों पर आज दूसरे दिन भी बारिश हो रही है। जबकि सिरमौर जिला के चूड़धार, हरिपुरधार, गाताधार, और शिमला जिला सहित कुल्लू , लाहौल स्पीति, चंबा, किन्नौर के अनेक स्थानों और कांगड़ा के धौलाधार की पहाड़ियां पर भी बर्फ गिरने का सिलसिला जारी है।

हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश से बागवानाें और किसानाें के चेहरे खिल गए हैं। विशेषज्ञों की मानें तो यह बारिश गेहूं की फसल और बर्फबारी सेब के लिए जीवनदान का काम करेगी।

snow hp

इस बारिश और बर्फबारी से हिमाचल में यातायात पर भी गहरा असर पड़ा है। बारिश और बर्फबारी से हिमाचल पथ परिवहन निगम HRTC के रूटाें पर भी असर देखने काे मिला है। बारिश और बर्फबारी से HRTC के अनेक रूट प्रभावित हुए हैं। बर्फबारी के कारण मनाली के सोलंग नाला के पास तकरीबन 200 से अधिक वाहन फंसे होने का समाचार है।

Demo ---

कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित होने के भी समाचार मिले हैं। वहीं NH-503 पर बारिश के कारण एक पेड़ बीच सड़क पर में गिरने के कारण दोनों तरफ करीब पांच किलोमीटर तक जाम लग गया है। स्थानीय प्रशासन ने स्थानीय लोगों की सहायता से पेड़ को काट कर साइड किया और मार्ग खुलवाया गया

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।