नाहन चौगान में कल से होगा महाराजा राजेन्द्र प्रकाश मेमोरियल फूटबाल टूर्नामेंट

Demo ---

नाहन : कल 7 जनवरी से नाहन के ऐतिहासिक चौगान में स्वर्गीय महाराजा श्री राजेन्द्र प्रकाश मेमोरियल फूटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।  टूर्नामेंट का आगाज और समापन बच्चों के फ्रेंडली मैच से होगा |

महाराजा राजेन्द्र प्रकाश मेमोरियल फूटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन 8 जनवरी को सुबह 10:30 महाराजा लक्षराज प्रकाश, सिरमौर  करेंगे | महाराजा राजेन्द्र प्रकाश मेमोरियल टूर्नामेंट का समापन 10  जनवरी  4:00 बजे महाराजा लक्षराज प्रकाश, सिरमौर  करेंगे।

nahan chogan football

यह जानकारी देते हुए नरेंद्र थापा ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 7 टीम भाग लेंगी |  पहले दिन नॉक आउट मैच होंगे।  8 तारीख को सेमीफइनल मैच खेले जायेंगे।  9 जनवरी को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जायेगा।  

Demo ---