रोनहाट के राजेश पोजटा ने NET, JRF परीक्षा पास की

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिला के पनोग (रोनहाट) के रहने वाले राजेश पोजटा ने इतिहास विषय में NET, JRF परीक्षा पास कर ली है। हिल्स पोस्ट से बात करते हुए पोजटा ने बताया कि उनकी दसवीं कक्षा की पढ़ाई सेंट्रल स्कूल फॉर तिब्तीयंस स्कूल छोटा शिमला से हुई है। राजेश पोजटा ने बाहरवीं की परीक्षा लाल पानी शिमला स्कूल से करते हुए, स्नातक की पढ़ाई शिलाई कॉलेज से पूरी की है।

पोजटा ने अपनी मास्टर डिग्री हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से पूरी की है। राजेश पोजटा ने पहले भी 2 बार NET परीक्षा पास की है लेकिन वह JRF में रह गए थे । एक मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखते वाले राजेश ने परीक्षा की तैयारी घर पर ही रहकर की है। उनके बड़े भाई सीता राम पोजटा जो HRTC नाहन में कार्यरत हैं ने उन्हें समय-समय पर प्रेरित किया। पोजटा अपने बड़े भाई को अपना आदर्श मानते हैं। उनका कहना है की उनको उनके दोस्तों ने भी बहुत सहयोग दिया। राजेश क्रिकेट के भी काफी अच्छे खिलाडी हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।