राजगढ़ पुलिस ने गश्त के दौरान 982 ग्राम चरस के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना राजगढ़ की टीम ने आज गश्त के दौरान तड़के करीब 2:30 बजे कडियुथ सड़क मोड़ पर एक मोटरसाइकिल को रोका। मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली, जिसमें 982 ग्राम चरस बरामद की गई। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान विरेन्द्र और कपिल कुमार के रूप में हुई, जो दोनों टपरोली गांव, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर के निवासी हैं।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
rajgarh police

पुलिस ने इनके खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के तहत मामला दर्ज किया है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी यह नशीला पदार्थ कहाँ से लाए थे और इनके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हो सकते हैं। मामले की गहन जांच जारी है।


माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more

सिरमौर में अवैध शराब के दो मामलों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर शराब बरामद

नाहन : सिरमौर जिला में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों के कब्जे से कुल 40 लीटर नाजायज शराब बरामद की। --- --- --- --- पहला मामला पुलिस थाना पुरुवाला के तहत सामने आया, जब पुलिस ने ... Read more