नाहन : उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा विनय कुमार ने कहा कि सिरमौर जिला में पर्यटन की आपार संभावनायें और पिछले काफी समय से जिला में पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि सिरमौर के मनोहारी पर्यटन स्थलों के प्रति पर्यटकों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर सिरमौर जिला में पर्यटन गतिविधियों को सृदृढ किया जा रहा है।
उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा विनय कुमार आज शुक्रवार को राजगढ़ में ‘‘पीच वैली होटल इन’’ के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे। इससे पूर्व विनय कुमार ने पीच वैली होटल का विधिवत रिबन काट कर उदघाटन किया
विनय कुमार ने कहा कि राजगढ़ में इस होटल के प्रारम्भ होने से राजगढ़ क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को लाभ होगा और पर्यटकों को अच्छी सुविधायें उपलब्ध होंगी।
होटल व्यवसाय से जुड़े लोग करें पर्यटकों की सही आव भगत
विनय कुमार ने होटल व्यसाय से जुड़े सभी कारोबारियों से आग्रह किया कि क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की सही प्रकार से देखभाल करे ताकि सिरमौर और राजगढ़ क्षेत्र से घूमकर वापिस जाने वाले पर्यटक हमारे क्षेत्र की अच्छी और मीठी यादें लेकर जायें। उन्होंने कहा कि राजगढ़़ क्षेत्र उत्तर भारत में पीच वैली यानि आड़ू क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध है और इस दृष्टि से इस होटल का नामकरण अत्यंत ही उपयुक्त है।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने राजगढ़ में सुनी जन समस्यायें
विधानसभा उपाध्यक्ष ने आज अपने राजगढ़ प्रवास के दौरान क्षेत्र के लोगों की जन समस्यायें सुनी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार निपटारा किया जाये ताकि आमजन की समस्या का समयबद्ध निपटारा किया जा सके।
राजगढ़ क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों का रखेंगे ख्याल
‘‘पीच वैली होटल इन’’ के संचालक दीपक धीर ने विधानसभा उपाध्यक्ष का होटल के उदघाटन के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि राजगढ़ क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की इस होटल के माध्यम से सही प्रकार से देखभाल की जाये।
उपस्थित रहे ।
प्रदेश कांग्रेस सचिव दयाल प्यारी, पूर्व मंत्री जी.आर. मुसाफिर नगर पंचायत अध्यक्षा ज्योति साहनी व अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहै।