नाहन: सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शवगा की एक बेटी का चयन U-19 नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 29 जनवरी शुरू होगी और 1 फरवरी तक चलेगी । राजगढ़ के शवगा की बेटी मुस्कान सुपुत्री श्री कुलदीप अभी 12वीं कक्षा में पढ़ रही है।
मुस्कान का चयन कर्नाटका में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। मुस्कान जब सिर्फ 2 वर्ष की थी, तब उनकी माता जी का निधन हो गया था। मुस्कान के पिता उनके लिए प्रेरणा बने जो कि खुद भी अच्छे खिलाडी रहे हैं। मुस्कान ने हिल्स पोस्ट से बात करते हुए बताया कि उनको शुरू से ही खेलना और खासतौर पर वालीबॉल खेलना अच्छा लगता था। उनको उनके स्कूल के शारीरिक प्रशिक्षण सुखदेव भारद्वाज ने खेलने को प्रोत्साहित किया और समय-समय पर उनका मार्ग दर्शन किया। स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल लोकेश तोमर और अन्य स्टाफ ने भी उनकी मदद की है।