नाहन : राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की स्वयंसेवी रजनी राणा का चयन गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए हुआ है, जो भारत की राजधानी नई दिल्ली में 1 जनवरी से आयोजित होगा। इस शिविर में हिमाचल प्रदेश से राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतिनिधित्व करने के लिए केवल दो स्वयंसेवियों का चयन किया गया है, जिनमें सिरमौर जिले के हरिपुरधार से रजनी राणा और कुल्लू जिले से बॉबी शर्मा शामिल हैं। इसके बाद ये स्वयंसेवी देशभर से आए प्रतिनिधियों के साथ गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे।
रजनी राणा ने इससे पहले जिला स्तर , राज्यस्तर सुंदरनगर में तथा नॉर्थ जोन की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनकी इस उपलब्धि पर राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार के प्राचार्य डॉ. ललित कुमार गुलेरिया ने रजनी के प्रयासों की सराहना की और इसे महाविद्यालय व क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया। इस अवसर पर प्राचार्य और समस्त स्टाफ सदस्यों ने रजनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
एन.एस.एस इकाई के प्रोग्राम ऑफिसर रोहित शर्मा ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और रजनी की मेहनत को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया। रजनी की इस सफलता से पूरे हरिपुरधार में खुशी का माहौल है, और यह उपलब्धि क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।