नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्य्मिक पाठशाला रामा और धौन स्कूल के छात्र, छात्राओं ने आज संयुक्त रूप से पांवटा साहिब पॉलिटेक्निक कॉलेज और गिरिनगर स्थित पावर हाउस का शैक्षिक भ्रमण किया | पाठशाला के एक अध्यापक ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल विषय के छात्र व छात्राओं ने विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया।
व्यवसायिक विषय की भारती थापा ने ने बताया कि पाठशाला के छात्र, छात्राओं को रोजगार पूरक जानकारी देने तथा तकनीकी संस्थानों के अवलोकन के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज का भ्रमण भी करवाया गया। जहां पर उन्हें ऑटो मोबाइल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल एवं प्लंबर से संबंधित आईटीआई के ट्रेडों के बारे में जानकारी दी गई। इस टूर पर छात्र, छात्राओं के साथ अनीता, हरीश चौहान, अरुण कुमार, प्रदीप, नरेश आदि अध्यापक साथ थे |