कुत्तों के आतंक से रानीताल पार्क में सैर करना हुआ मुश्किल, नगरपालिका को शिकायत

नाहन : जिला मुख्यालय नाहन के रानीताल पार्क में आवारा कुत्तों का आतंक है। इन कुत्तों का इतना डर है कि कई लोगों ने तो सैर पर जाना भी छोड़ दिया है। खासकर छोटे बच्चों पर कुत्ते ज्यादा हमला करते हैं। वैसे तो आवारा कुत्तों की समस्या से शहर का कोई भी हिस्सा अछूता नहीं है।

पार्क में लोग अपने छोटे छोटे बच्चों के घुमाने ले जाते हैं। लोगों का कहना है कि वहां 20 से 25 कुत्ते हर समय रहते है। उन्हें खुद भी और बच्चों को भी वहां ले जाने में डर लगता है। वैसे हाल ही में रानीताल पार्क में बत्तख ने भी बच्चों को जन्म दिया है। ऐसे में बत्तख के बच्चे भी वहां सुरक्षित नहीं है।

ranital park

पार्क में कुत्ते टोली बनाकर घूमते हैं। अगर किसी पर एक साथ चार-पांच कुत्ते हमला कर दें तो किसी का भी डर जाना निश्चित है। रानीताल पार्क में घूमने आने वाले संदीप कश्यप , महेश ठाकुर , रजत , धीरू वर्मा , राहुल , राजेश कुमार , नरेश शर्मा , अजय , सुशांत , यशवर्धन सिंह , रवि कुमार , निशांत , दीपक , व् रोशन लाल सहित कई अन्य लोगों ने आज नगरपालिका को लिखित शिकायत की और मांग की कि आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान कर लोगों को परेशानी से निजात दिलाई जाए।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।