नाहन : राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी के लिए निर्धारित अंतिम तिथि को अब 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के जिला नियंत्रक नरेन्दर कुमार धीमान ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार विभाग ने प्रदेशभर में राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी करने का अभियान चलाया जा रहा है।
लेकिन अब भी कुछ लोग ऐसे हैं जो ईकेवाईसी नहीं करवा पाए हैं, इसको लेकर लगातार लोगो को जागरूक किया जा रहा है। केवाईसी करवाने के लिए 31मार्च आखिरी तिथि रखी गई थी और अब प्रदेश सरकार ने 30 जून तक इस तिथि को बढ़ाकर लोक मित्र केंद्र को भी अथॉरिटी दे दी है। प्रदेश से बाहर रह रहे लोग कॉमन सर्विस सेण्टर में जा कर ई-केवाईसी करवा सकतें है इसके लिए 20 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।
नरेन्दर कुमार धीमान ने बताया कि जिला सिरमौर में लगभग 1 लाख 35 हजार 458 राशन कार्ड धारक हैं उसमे से लगभग 75 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी हो चुकी है। यदि कोई उपभोक्ता 30 जून तक भी अपना ई-केवाईसी प्रमाणीकरण नहीं करवाता है तो उसका राशन कार्ड ब्लॉक किया जा सकता है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे ई-केवाईसी की प्रक्रिया को समयबद्ध पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करें।