कालाअंब की पायनियर एंब्रायडरीज में होगी 300 पदों की भर्ती

नाहन : जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज पायनियर एंब्रायडरीज लि0, खैरी, काला अंब जिला सिरमौर में 5 वीं से स्नातक प्रशिक्षु हेल्पर, कॉप्स वाइंडिंग ऑपरेटर, प्राइमरी व सेकेंडरी टीएफओ ऑपरेटर, एम.टी. व एल.टी. ऑपरेटर, एचएसडब्लू. ऑपरेटर, हाई ब्लकिंग ऑपरेटर, पीओवाई व एफडीवाई ऑपरेटर के 300 पद रोजगार कार्यालय के माध्यम से भरें जाएगें।
उन्होने बताया कि इन पदों के लिए 12 जून को उप रोजगार कार्यालय सराहां, 15 जून को राजगढ़, 18 जून को संगडाह व 21 जून को उप रोजगार कार्यालय शिलाई में भर्ती शिवरों का आयोजन किया जाएगा।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
jobs

उन्होने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 35 आयु वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र ले कर प्रातः 10 बजे निर्धारित तिथीयों में उप रोजगार कार्यालयों में पहुंच कर इस मौके का लाभ उठा सकतें है।

उन्होंने बताया कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक Online तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के Online पंजीकरण हेतु पोर्टल पर Tutorial Video भी डला हुआ है जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण Online के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है। सभी इच्छुक आवेदक प्रातः 10 बजे, उप रोजगार कार्यालय संगडाह में 06 फरवरी 2024 को अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more