सिरमौर में स्काई मर्चेंट इंटरनेशनल के 17 पदों के लिए भर्ती शिविर 3 से 7 फरवरी तक

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज स्काई मर्चेंट इंटरनेशनल, पंथाघाटी शिमला में मैनेजमेंट ट्रेनी मार्केटिंग मैनेजमेंट के 17 पदों को भरने के लिए रोजगार कार्यालय के माध्यम से सिरमौर जिला में भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 3 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय सराहां, 5 फरवरी को राजगढ़ तथा 7 फरवरी, 2025 को उप रोजगार कार्यालय शिलाई में भर्ती शिविर आयोजित होंगे।

jobs

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी ले कर प्रातः 10 बजे निर्धारित तिथियों में उप-रोजगार कार्यालयों में पहुंच कर इस मौके का लाभ उठा सकते है।

Demo ---

उन्होंने बताया कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक Online तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के Online पंजीकरण हेतु पोर्टल पर Tutorial Video भी डला हुआ है जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण Online माध्यम से स्वयं किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।