सिरमौर में 120 सुरक्षा गार्ड पदों के लिए भर्ती शिविर, जानें पूरी प्रक्रिया

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : M/S SIS (Security and Intelligence Services) India Limited, बिलासपुर स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी, सिरमौर जिले में 120 सुरक्षा गार्ड पदों को भरने के लिए 19 से 21 फरवरी 2025 तक भर्ती शिविर आयोजित कर रही है। यह शिविर उप रोजगार कार्यालय संगड़ाह में 19 फरवरी, जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 20 फरवरी, और उप रोजगार कार्यालय कमराऊ में 21 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

सुरक्षा जवान पद के लिए ₹16,500 से ₹21,000 और सुपरवाइजर पद के लिए ₹18,000 से ₹22,000 मासिक वेतन निर्धारित किया गया है। भर्ती के लिए आयु सीमा 19 से 40 वर्ष रखी गई है, और उम्मीदवारों का शैक्षणिक स्तर 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। शारीरिक मापदंड के तहत न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी और वजन 55 से 95 किलोग्राम होना अनिवार्य है। चयनित सुरक्षा जवानों की तैनाती प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, बैंकों, मेडिकल कॉलेजों, मंदिरों और औद्योगिक संस्थानों में की जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया इच्छुक अभ्यर्थी eemis.nic.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और कैंडिडेट लॉगिन के माध्यम से User ID व Password बनाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल पर ट्यूटोरियल वीडियो भी उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार सुबह 10 बजे निर्धारित स्थान पर उपस्थित हों।

Demo ---

आवेदकों को भर्ती स्थल पर पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडेटा की प्रति और अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो) साथ लाना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल पर ट्यूटोरियल वीडियो भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय नाहन से संपर्क किया जा सकता है। यह शिविर सुरक्षा जवान की भर्ती के लिए युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है।

अधिक जानकारी के लिए, जिला रोजगार कार्यालय नाहन से 01702-222274 से संपर्क कर सकते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।