06 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय पांवटा में भर्ती शिविर होगा आयोजित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन। जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज वरव बायोजेनेज प्राइवेट लिमिटेड ¼M/S Varav Biogenesis Pvt. Ltd.S½ कालाअम्ब जिला सिरमौर में 10 पदों को भरा जाना है जिसके लिए 06 जनवरी, 2024 को उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कम्पनी द्वारा भरे जाने वाले पदों का ब्यौरा देते हुए बताया कि 06 पद क्वालिटी कंट्रोल ¼Quality Control½ में भरे जाने है जिसकी शैक्षणिक योग्यता बीएससी/बी.फार्मा ¼B.Sc./B.Pharma) रखी गई है तथा 4 पद, एनालिटिकल केमिस्ट के भरे जाएंगे जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी/एमएससी/बी.फार्मा , ¼B.Sc./MSc/B.Pharma) होनी चाहिए तथा इन पदों के लिए आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदकों को 2 से 3 वर्ष का न्यूनतम कार्य अनुभव आवश्यक है। इन पदों के लिए न्यूनतम वेतन कार्य अनुभव के आधार पर दिया जाएगा

उन्होंने बताया कि  eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक  Online  तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के Online  पंजीकरण हेतु पोर्टल पर  Tutorial Video     भी डाला हुआ है जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण  Online    के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ ले कर आए। सभी इच्छुक आवेदक प्रातः 10 बजे, उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में 06 जनवरी 2024 को पहुंच कर इस मौके का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।