शिमला: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क ग्रेड के जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) की भर्ती के बाद अब प्रोबेशनरी ऑफिसर ( पीओ ) के 600 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों को भरने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। भारतीय स्टेट बैंक ने विज्ञापन संख्या: सी.आर.पी.डी./पी.ओ./2024-25/22 के माध्यम से इसकी जानकारी सांझा की है।
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि चयनित उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है। उम्मीदवार, जो इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सलाह दी गई है कि वे ध्यान से पढ़ने और समझने के बाद ही आवेदन करें। आवेदन का पंजीकरण बंद होने की तिथि 16/01/2025 रखी गई है। आवेदन में किसी भी प्रकार का बदलाव करने की अंतिम तिथि 16/01/2025 है। आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि 31/01/2025 रखी गई है। ऑनलाइन शुल्क भुगतान 27/12/2024 से 16/01/2025 तक किया जा सकता है। तिथियों में बदलाव की जानकारी के लिए सभी आवेदकों को SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पीओ भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक का स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की नियमित रिक्तियाँ 586, बैकलॉग रिक्तियां ST 14 हैं। नियमित रिक्तियों में अनुसूचित जाति SC 87, अनुसूचित जनजाति ST 43, अन्य पिछड़ा वर्ग OBC* 158, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 58 EWS^, अनारक्षित श्रेणी UR 240 पद रखे गए हैं। विस्तृत विवरण के लिए नोटिफिकेशन को देख लें।