नाहन : औद्योगिक क्षेत्र काला आम्ब स्थित M/S Blue Star Ltd. द्वारा Operator के 80 पदों को भरने के लिए 30 जुलाई 2025 (बुधवार) को जिला रोजगार कार्यालय, नाहन में एक दिवसीय कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई (Fitter, RAC, Turner, Electrician, Electronics, Motor Mechanic, Pump Operator व Welder) निर्धारित की गई है। आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी की ओर से ₹19,500/- या उससे अधिक वेतन दिया जाएगा, जो कि कार्य अनुभव के आधार पर तय होगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक युवा इस कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए 30 जुलाई को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय, नाहन में उपस्थित हों। उम्मीदवारों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) और बायोडाटा की प्रतिलिपि साथ लानी होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि eemis.nic.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके लिए आवेदकों को Candidate Login में जाकर यूज़र आईडी और पासवर्ड बनाना होगा, जिसके बाद कंपनी द्वारा डाली गई वैकेंसी को देखा और उस पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
जिला रोजगार कार्यालय ने यह भी बताया कि पोर्टल पर Tutorial Video भी उपलब्ध है, जिससे आवेदक ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को स्वयं भी पूरा कर सकते हैं।
उन्होंने सभी योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और निर्धारित समय पर कैंपस साक्षात्कार में भाग लें। अधिक जानकारी के लिए आवेदक 01702-222274 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।