शिमला: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने अपने बैंक के लिए 58 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (IPPB) की स्थापना डाक विभाग द्वारा संचार मंत्रालय के अंतर्गत की गई है। भारत सरकार के स्वामित्व वाले इस बैंक की पूरे भारत में 650 शाखाएँ हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने IT विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार को बैंक द्वारा नियमित/अनुबंध के आधार पर स्केल I, II और III में नियुक्त किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार जो पात्रता मानदंडों को पूरा करने हैं बैंक की वेबसाइट पर जाकर 21.12.2024 से 10.01.2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने सहायक प्रबंधक IT 54 पद, प्रबंधक IT (भुगतान प्रणाली) 1 पद, प्रबंधक-आई.टी. (इन्फ्रास्ट्रक्चर,
नेटवर्क और क्लाउड) 2 पद, मैनेजर IT 1 पद, वरिष्ठ प्रबंधक-आईटी (भुगतान सिस्टम) 1 पद, वरिष्ठ प्रबंधक-आईटी (इन्फ्रास्ट्रक्चर,
नेटवर्क और क्लाउड) 1 पद, वरिष्ठ प्रबंधक – आईटी (विक्रेता, आउटसोर्सिंग, अनुबंध प्रबंधन, खरीद, एसएलए, भुगतान) 1 पद, साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ 7 पद निकाले गए हैं।
नियमित पदों के लिए वेतनमान और भत्ते: स्केल III पद के लिए मूल वेतनमान 85,920 – 2,680 (5) – 99,320 – 2,980 (2) – 1,05,280 अनुमानित (प्रति महीने) 2,25,937/- रूपए, स्केल II पद के लिए मूल वेतनमान 64,820 – 2,340 (1) – 67,160 – 2,680 (10) – 93,960 अनुमानित (प्रति महीने) 1,77,146/- रूपए, स्केल I पद के लिए मूल वेतनमान 48,480 – 2,000 (7) – 62,480 – 2,340 (2) – 67,160 – 2,680 (7) – 85920 अनुमानित (प्रति महीने) 1,40,398/- रूपए दिया जाएगा।
आवेदन करने से पूर्व अधिसूचना को ठीक से पढ़ लें और समय-समय पर वेबसाइट को विजिट करते रहें, ताकि किसी बदलाव या अन्य जानकारियों के बारे में अपडेट जानकारी मिलती रहे।