नाहन: शहर में इन दिनों बार-बार बिजली जाने से लोग परेशान हैं | बढ़ती ठंड के कारण भी बिजली की खपत अपने चरम पर है, यही वजह है कि खपत का भार भी बढ़ गया है। विद्युत् विभाग नाहन के सहायक अभियंता राहुल राणा ने नाहन के लोगों से आग्रह किया है कि कुछ दिनों के लिए हीटर व अन्य बिजली की अधिक खपत करने वाले उपकरणों का उपयोग कम करें। राणा ने कहा कि इन उपकरणों के अधिक उपयोग से बिजली की ज्यादा खपत हो रही है।
राणा ने कहा कि सुबह 7:00 से 10:00 बजे और शाम के 7:00 से 9 :00 के समय के बीच बिजली के अधिक उपयोग से बचना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि बिजली अधिक खपत बढ़ने के कारण विद्युत केबल जलने और ट्रांसफार्मर जलने जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं। बताते चलें कि पिछले 3 से 4 दिनों से नाहन शहर में बिजली व्यवस्था बेहद खराब चल रही है। रविवार सुबह शाही महल के प्रवेश द्वार के सामने लगे ट्रांसफार्मर पर दबाव बढ़ने के कारण उससे धुआं निकलने लगा, फलस्वरूप ट्रांसफार्मर जल गया। नाहन बाजार में सुबह 9:00 से ही लगभग पूरा दिन बिजली गुल रही । दिन तक नया ट्रांसफार्मर पंहुचा, तब जाकर विभाग के कर्मचारियों ने उसे बदला और बिजली वयवस्था सुचारू बनाया ।
सहायक अभियंता ने हिल्स पोस्ट से बात करते हुए कहा कि विभाग पिछले दो वर्षो से नया ट्रांसफार्मर लगाने के प्रयास में हैं परन्तु जगह नहीं मिल पा रही है। उनका कहना है कि उन्होंने इस विषय में नगरपालिका नाहन व व्यापार मंडल से भी बात की पर बात नहीं बनी। अब उन्होंने जगन्नाथ मंदिर कमेटी से भी आग्रह किया है कि यदि मंदिर के पिछले हिस्से में जगह मिल जाये तो विभाग वहां ट्रांसफार्मर लगा सकता है। उन्होंने कहा कि एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने से पुराने ट्रांसफार्मर पर भार कम पड़ेगा और शहर में होने वाले कट पर विराम लग जायेगा।
नाहन व्यापार मंडल के जनरल सेक्टरी दिग्विजय गुप्ता ने कहा कि सहायक अभियंता नाहन को प्रशासन से इस विषय में बात करनी चाहिए और व्यापार मंडल उनकी हर सम्भव मदद करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को जल्द से जल्दहल करना होगा।