शिल्पकार,कारीगर को मिलेगा पैसा, फ्री ट्रेनिंग अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र में करें आवेदन

नाहन : जिला सिरमौर के सभी लोक मित्र केंद्रों में प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पंजीकरण शुरू हो गया यह जानकारी देते हुए CSC के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विकास कश्यप ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए जिला सिरमौर में रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इस योजना में 18 निम्नलिखित पारंपरिक व्यापारों में लगे हुए कलाकार या शिल्पकला करने वाला होना चाहिए।लोहार, सुनार, अस्त्रकार, मूर्तिकार, फिशिंग नेट निर्माता, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, राजमिस्त्री, नाव निर्माता, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, दर्जी या ताला बनाने वाले, गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाई, मालाकार, धोबी, पत्थर तराशने वाले, मोची/जूता आदि सभी पात्र होंगे ।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
PMVishwakarma.Gov .In

इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर अपने साथ कुछ दस्तावेज लेकर जाने होंगे इसमें शामिल हैं आवेदनकर्ता का आधार कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक, आधार से लिंक मोबाइल नंबर। आवेदको की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। एक परिवार से एक ही व्यक्ति योजना का लाभ ले सकता है। ये प्रशिक्षण दो रूप में दिए जाएँगे, बुनियादी प्रशिक्षण और उन्नत प्रशिक्षण.

इस योजना में पात्र प्रशिक्षणार्थियों को पहले चरण में 5 दिन की व् दूसरे चरण में 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें प्रतिदिन 500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही औद्योगिक उपकरण ख़रीदने के लिए 15 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. साथ ही साथ उन्हें पहले चरण में एक लाख और दूसरे चरण में दो लाख का लोन 5% की ब्याज दर से दिया जाएगा।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more