नाहन : ऐतिहासिक शहर नाहन में स्थित मोक्षधाम के जीर्णोद्धार के लिए मोक्षधाम समिति ने डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य शुरू किया है। शहर के बुद्धिजीवियों द्वारा गठित इस समिति ने मोक्षधाम की बदहाल स्थिति को सुधारने का बीड़ा उठाया है।
मोक्षधाम समिति के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने बताया कि लंबे समय से मोक्षधाम की स्थिति खराब थी। बरसात के दिनों में पानी भवन के अंदर घुस जाता था और पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि समिति ने मोक्षधाम के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया है, जिस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इस कार्य के लिए नगर परिषद नाहन द्वारा 24 लाख रुपये और विधायक अजय सोलंकी द्वारा 8 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। समिति ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है, ताकि मोक्षधाम का निर्माण कार्य बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके।
समिति के सदस्यों ने मोक्षधाम में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया और इसके तेजी से पूरा होने की उम्मीद जताई। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने कहा कि मोक्षधाम का जीर्णोद्धार न केवल शहर की ऐतिहासिक धरोहर को बचाएगा, बल्कि यहां आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं भी प्रदान करेगा।
मोक्षधाम समिति ने इस परियोजना को सफल बनाने के लिए सभी हितधारकों से सहयोग और सुझाव देने का आग्रह किया है।