श्री रेणुका जी: विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण श्री रेणुका जी क्षेत्र में विभाग ले प्रति भारी रोष है | विभाग की लापरवाही का एक मामला आज भी सामने आया है, एक बड़ी लापरवाही के चलते विद्युत् लाईन पर अकेले काम करते एक कर्मचारी को करंट लग गया। बताया गया है कि करंट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हुआ है। ग्रामीणों ने कर्मी को तत्काल ददाहू अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया।
घटना के समय वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बताया कि जीवन सिंह नामक विद्युत कर्मी लाईन पर काम कर रहा था कि अचानक उसे करंट लगा और वह करीब 100 फीट दूर खाई में जा गिरा। ग्रामीण तत्काल उसकी मदद के लिए वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि विद्युत कर्मी जीवन सिंह बेहोश पड़ा है, उन्होंने उसे होश में लाने का प्रयत्न किया और तत्काल ऐम्बुलेंस के लिए फोन किया। ग्रामीणों ने विद्युत् कर्मी को तुरंत ददाहू अस्पताल पहुंचाया ।
वहीं इस बारे जब विभाग के अधिकारियों SDO से संपर्क किया गया तो वह इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए। श्री रेणुका जी थाना के प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि करंट लगने एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल विद्युत कर्मी जीवन सिंह निवासी काठमाली, काकोग में लाईन पर काम कर रहा था, जहां यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि घायल अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि बयान दर्ज होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।