संवाददाता

श्री रेणुका जी मेला आते ही नींद से जागे विभाग, सड़कों की मरहम पट्टी शुरू

श्री रेणुका जी: अन्तर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला आते ही विभिन्न विभागों की कुम्भकर्णी नींद खुल गई है | श्री रेणुका जी मेला स्थल के लिए आने वाली कुछ सड़कों की मरम्मत हो रही है | इसके अतिरिक्त अन्य विभाग भी चुस्त दिखाई दे रहे हैं |

Dadahu road

नाहन – श्री रेणुका जी मार्ग, श्री रेणुका जी – हरिपुरधार मार्ग तथा श्री रेणुका जी – पावंटा साहिब के साथ -साथ अनेक सड़कें अनदेखी के कारण बदहाली में हैं । श्री रेणुका जी मेले के लिए उपयोग में होने वाली मुख्य नाहन – श्री रेणुका जी सड़क बेहद दयनीय स्थिति में है | सड़कों के किनारे किए जा रहे निर्माण कार्य के कारण भी अनेक स्थानों पर सड़क को नुक्सान पहुंचा है, लेकिन कोई देखने सुनने वाला नहीं है | सड़क पर कई जगह गहरे गड्ढे हैं। राहगीरों, स्कूली बच्चों, बीमार लोगों के लिए इस सड़क पर गुजरना मुसीबत भरा रहता है । इन दिनों कुछ सड़कों पर गड्ढों को भरने का काम शुरू तो किया गया है लेकिन यह अधिक दिन नही टिक पाटा है |

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों के जख्म भरने के नाम पर हर वर्ष लीपापोती कर दी जाती है , जिससे सड़कें कुछ दिन बाद फिर से खराब हो जाती हैं । स्थानीय लोगों का कहना है कि मेले से कुछ दिन पूर्व किए गए कार्य केवल लीपापोती के लिए किए जाते है | इससे ना तो सड़कों का सुधार हो रहा है और न ही आने जाने की कठिनाई कम हो रही है, परिणामस्वरूप सड़क हादसों के साथ साथ पर्यटन को भी भारी नुक्सान हो रहा है |