श्री रेणुका जी थाना प्रभारी ने स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी, नशे के दुष्प्रभाव बताए

Photo of author

By Hills Post

श्री रेणुका जी: स्कूली बच्चों ने आज श्री रेणुका जी थाने का भ्रमण करके सड़क सुरक्षा नियमों की बारीकियां जानी। सोमवार के दिन कमलाड़ स्कूल के बच्चों का एक दल अध्यापकों के साथ श्री रेणुका जी थाने पहुंचा, जहां श्री रेणुका जी थाना प्रभारी रंजीत राणा ने उन्हें कानून संबंधी विभिन्न जानकारियां प्रदान की | उन्होंने स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे भी विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे बताते हुए कहा कि इन चीजों से दूर रहना चाहिए।

थाना प्रभारी ने बच्चों को बताया कि आज के दौर में युवाओं में एक खास तरह के नशे का चलन बढ़ता जा रहा है जो युवाओं को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा यह चिट्टे का नशा यदि भूल से भी एक या दो बार कर लिया जाए तो व्यक्ति इसका आदी हो जाता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर वह इस तरह का नशा करते हुए किसी व्यक्ति को देखें तो यह जानकारी पुलिस से सांझा करें।

बच्चों ने थाने पहुंचकर वहां किस तरह शिकायत दर्ज करवाई जाती है और उस पर किस तरह कार्रवाई होती है आदि की भी जानकारी हासिल की। इस अवसर पर पुलिस स्टाफ के अतिरिक्त बच्चों के साथ उनके शिक्षक चमन लाल , सुरजीत सिंह, व मंगला देवी भी उपस्थित रहे। थाने का भ्रमण कर बच्चे काफी उत्साहित दिखे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।