Hills Post

श्री रेणुका जी थाना प्रभारी ने स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी, नशे के दुष्प्रभाव बताए

Demo ---

श्री रेणुका जी: स्कूली बच्चों ने आज श्री रेणुका जी थाने का भ्रमण करके सड़क सुरक्षा नियमों की बारीकियां जानी। सोमवार के दिन कमलाड़ स्कूल के बच्चों का एक दल अध्यापकों के साथ श्री रेणुका जी थाने पहुंचा, जहां श्री रेणुका जी थाना प्रभारी रंजीत राणा ने उन्हें कानून संबंधी विभिन्न जानकारियां प्रदान की | उन्होंने स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे भी विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे बताते हुए कहा कि इन चीजों से दूर रहना चाहिए।

sho renuka ji

थाना प्रभारी ने बच्चों को बताया कि आज के दौर में युवाओं में एक खास तरह के नशे का चलन बढ़ता जा रहा है जो युवाओं को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा यह चिट्टे का नशा यदि भूल से भी एक या दो बार कर लिया जाए तो व्यक्ति इसका आदी हो जाता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर वह इस तरह का नशा करते हुए किसी व्यक्ति को देखें तो यह जानकारी पुलिस से सांझा करें।

sho sh renuka ji

बच्चों ने थाने पहुंचकर वहां किस तरह शिकायत दर्ज करवाई जाती है और उस पर किस तरह कार्रवाई होती है आदि की भी जानकारी हासिल की। इस अवसर पर पुलिस स्टाफ के अतिरिक्त बच्चों के साथ उनके शिक्षक चमन लाल , सुरजीत सिंह, व मंगला देवी भी उपस्थित रहे। थाने का भ्रमण कर बच्चे काफी उत्साहित दिखे।