श्री रेणुका जी बांध प्रबंधन ने एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया

Photo of author

By Hills Post

श्री रेणुका जी: हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड श्री रेणुका जी द्वारा गुरुवार को एक एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में डॉक्टर मनप्रीत सिंह व डॉ स्पर्श सैनी ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया । डॉ. मनप्रीत ने सभी लोगों को एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपना एचआईवी टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक खतरनाक बीमारी है। सभी अस्पतालों में एड्स की बीमारी का भी इलाज है।

उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल ददाहू में एचआईवी का टेस्ट फ्री में किया जाता है। यदि किसी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे गुप्त रखा जाता है, इलाज भी किया जाता है । उन्होंने कहा कि उपयोग की गई सुई को दूसरे व्यक्ति को नही लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नाई की दुकान पर सेव करवाते समय ब्लेड अवश्य बदलवाए।

डॉ मनप्रीत ने सभी लोगों से आग्रह किया कि इस बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें और एचआईवी का टेस्ट जरूर करवाएं। इस दौरान रेणुका बांध के जीएम महेंद्र कपूर, डीजीएम सुनील, डीजीएम संजीव, सीनियर मैनेजर कपिल, सुनील गुप्ता, वीरेंद्र, रोहित वर्मा, दिनेश धीमान, विशाल वर्मा, अमिता चंदन सहित रेणुका बांध के सभी सदस्य व स्टाफ मौजूद थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।