विधायकों के इस्तीफे को स्वीकार न करना असंवैधानिक व गैरकानूनी : डॉ राजीव बिंदल

नाहन :हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा मंजूर न करने को गैर कानूनी संवैधानिक बताया है भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल नाहन में पार्टी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ।
उन्होंने ने कहा कि अपने पद से इस्तीफा देना किसी भी व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार है ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मंजूर किए जाने चाहिए जो उन्होंने खुद विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे है।

डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश के चार संसदीय क्षेत्र में बड़े कार्यालय के अलावा सभी 68 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्यालय खोले जा रहे हैं ताकि सही तरीके से चुनावी गतिविधियों का संचालन किया जा सके उन्होंने दावा किया कि इस बार लोकसभा की चारों सीटों पर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी।

उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो गारंटीयां प्रदेश की जनता को दी थी उन सब गारंटीयों की हवा निकल गई है और आज प्रदेश भर की जनता कांग्रेस सरकार की असलियत को जान चुकी है उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश की जनता सरकार से नाराज है वहीं तंग आकर कांग्रेस पार्टी के ही विधायक पार्टी छोड़कर जा रहे है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।