माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्रा काजल चौहान का नर्सिंग में प्रदेश में दसवां स्थान

नाहन : आज हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी द्वारा बीएससी नर्सिंग के तीसरे व चौथे ईयर नतीजे घोषित किये गए। इन नतीजों में एक बार फिर माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है | हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी द्वारा बीएससी के तमाम वर्षों की घोषित परिणामों में माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है |
कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा है | बीएससी नर्सिंग तीसरे ईयर के परिणाम में माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्रा काजल चौहान ने पूरे प्रदेश भर में दसवां स्थान हासिल किया गया है |

maata padmawati

कॉलेज स्तर पर काजल चौहान ने प्रथम स्थान ,कनीज फातिमा ने द्वितीय स्थान व प्रेरणा पंत ने तृतीय स्थान हासिल किया है। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी द्वारा बीएससी चौथे ईयर के परिणाम में कॉलेज स्तर पर प्रथम स्थान अंजली शर्मा द्वारा द्वितीय स्थान प्रीति शर्मा व पारुल शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया गया |

माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल जैन, माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के सेक्रेटरी सचिन ने छात्राओं को बधाइयां दी और इसका श्रेय उन्होंने कॉलेज प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस तथा समस्त कॉलेज स्टाफ को दिया | कॉलेज सेक्रेटरी सचिन जी ने बताया कि माता पद्मावती कॉलेज की छात्राएं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाएं देकर न केवल माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग का बल्कि सिरमौर जिला का भी नाम रोशन कर रही है |