सेवानिवृत्त नानक चंद ने कोलर स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलर में मार्च 2024 में हुई 10+2 परीक्षा में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में भारतीय जल सेना से सेवानिवृत्त नानक चंद ने तीनों संकायों में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा नैन्सी को 20,000 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली अरीबा को 15,000 रुपये, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली जस्प्रीत को 10,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर नानक चंद ने छात्रों को प्रेरित करते हुए जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया।

kolar school

कार्यक्रम में विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रभाकर गौतम, कला अध्यापक तपेन्द्र सिंह, प्रवक्ता सुरेन्द्र सिंह, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश पाल, सदस्य यशपाल ठाकुर, और विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Demo ---

इसके साथ ही श्री नानक चंद ने स्कूल के विकास कार्यों हेतु 1,100 रुपये की राशि भी दान की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।