नाहन: सब्ज़ियों के बढ़ते दामों से आम जनता बेहाल, एक महीने तक राहत की उम्मीद नहीं

नाहन : बरसात और स्थानीय आपूर्ति में कमी के कारण नाहन व आसपास के क्षेत्रों में सब्ज़ियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। सब्ज़ी मंडियों से लेकर स्थानीय दुकानों तक, लगभग हर सब्ज़ी के दाम में तेज़ बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे आम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है।

स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, भिंडी, जो पहले 30 से 50 रूपये किलो में मिलती थी, अब 60 रूपये प्रति किलो बिक रही है। खीरा, करेला और घीया भी 60 रूपये किलो तक पहुँच चुके हैं, जबकि सब्ज़ी मंडियों में घीया अभी 40 से 45 रूपये किलो में उपलब्ध है। शिमला मिर्च की कीमत 120 रूपये किलो तक जा पहुंची है। टमाटर, जो पहले 30-40 रूपये किलो मिलता था, अब 60 से 80 रूपये किलो बिक रहा है। इसी तरह बैंगन 50-60 रूपये और अरबी 60 रूपये किलो में बेची जा रही है।

सब्ज़ियों के बढ़ते दामों

सबसे अधिक उछाल फ्रेंच बीन के दामों में देखने को मिला है, जिसकी कीमत 100 से 120 रूपये किलो तक जा चुकी है। हरा धनिया भी अब 150 रूपये किलो बिक रहा है, जो सामान्य दिनों की तुलना में दोगुनी कीमत है।

इस मूल्यवृद्धि का कारण बताते हुए दुकानदारों ने कहा कि हाल की लगातार बारिश और धारटीधार के ऊपर के क्षेत्रों से सब्ज़ियों की कम आवक इसका प्रमुख कारण हैं। अभी पहाड़ों से बहुत कम सब्ज़ियाँ आ रही हैं और मैदानी इलाकों की फसल अभी मंडियों में नहीं पहुँची है। जब तक इन क्षेत्रों से नई फसल नहीं आती, तब तक दामों में राहत की कोई उम्मीद नहीं है।

एक दुकानदार ने बताया, “अभी तो दाम और बढ़ेंगे, कम से कम एक महीना तक यही स्थिति बनी रह सकती है। उसके बाद ही उम्मीद है कि जब खेतों से ताज़ा सब्ज़ियाँ आनी शुरू होंगी, तो रेट थोड़े सामान्य होंगे।”

वहीं स्थानीय निवासी मुस्कान कहती हैं, “अब तो सब्ज़ी लेना भी सोच-समझकर पड़ता है। हर रोज़ के खाने की चीज़ें भी महंगी हो गई हैं।”

एक और ग्राहक राकेश मेहता का कहना है, “पहले 200 रूपये में हफ्ते भर की सब्ज़ी आ जाती थी, अब दो दिन भी मुश्किल से चलती है। आम आदमी के लिए ये महंगाई बहुत भारी पड़ रही है।”

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।