अम्बवाला में सड़क हादसा, बाइक-ट्रक की टक्कर में दो घायल

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : नाहन-कालाअंब मार्ग पर अम्बवाला के पास हुए सड़क हादसे में एक बाइक और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो युवक घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब राकेश (उम्र 26 वर्ष, निवासी सिरमौर) और विशाल (उम्र 28 वर्ष, निवासी नाहन), जो एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। उनकी बाइक (नंबर HP 18C 1806) अम्बवाला मोड़ पर पेड़ की एक लटकी हुई टहनी से टकरा गई, जिससे वे संतुलन खो बैठे और सामने खड़े ट्रक (नंबर HP 15A 9386) से भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक के नीचे फंस गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, राकेश के पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि विशाल को सिर और कंधे पर चोटें लगी हैं। सौभाग्य से, हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क किनारे पेड़ की लटकी हुई टहनी थी।

nahankalamb

घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक और ट्रक को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है। स्थानीय निवासियों ने संबंधित विभाग से सड़क किनारे पेड़ों की समय पर छंटाई कराने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।