नाहन : नाहन-कालाअंब मार्ग पर अम्बवाला के पास हुए सड़क हादसे में एक बाइक और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो युवक घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब राकेश (उम्र 26 वर्ष, निवासी सिरमौर) और विशाल (उम्र 28 वर्ष, निवासी नाहन), जो एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। उनकी बाइक (नंबर HP 18C 1806) अम्बवाला मोड़ पर पेड़ की एक लटकी हुई टहनी से टकरा गई, जिससे वे संतुलन खो बैठे और सामने खड़े ट्रक (नंबर HP 15A 9386) से भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक के नीचे फंस गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, राकेश के पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि विशाल को सिर और कंधे पर चोटें लगी हैं। सौभाग्य से, हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क किनारे पेड़ की लटकी हुई टहनी थी।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक और ट्रक को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है। स्थानीय निवासियों ने संबंधित विभाग से सड़क किनारे पेड़ों की समय पर छंटाई कराने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।