नाहन: चंडीगढ़-देहरादून नेशनल हाईवे 07 पर आज दोपहर बाद धौलाकुआं (करोंदे वाली घाटी) के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बैरियर से टकरा गई, जिससे बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
संयोग से, उसी समय भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता और प्रदेश सचिव मनीष चौहान वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद करते हुए तुरंत घायलों को सड़क से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और एंबुलेंस बुलवाकर उन्हें अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।
दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, एक युवक की खोपड़ी में चोट आई है, दूसरे का कान कट गया है और तीसरे की टांग में चोट लगी है। DSP पावंटा साहिब और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और घायलों को उचित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
घटना के तुरंत बाद, डीएसपी पांवटा साहिब के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।