शंभूवाला में हुआ सड़क हादसा, सतीवाला पंचायत के उप-प्रधान घायल

नाहन : जिला सिरमौर के नाहन उपमंडल में आज एक सड़क दुर्घटना में सती वाला पंचायत के उप-प्रधान यशवंत सिंह (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नाहन के शंभू वाला क्षेत्र में उस समय हुआ जब उनकी बाइक फिसल गई और वह सड़क पर गिर पड़े।

हादसे में यशवंत सिंह को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत उन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सीटी स्कैन और अन्य जरूरी जांचें शुरू कर दी हैं।

फिलहाल उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही अपना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों ने घायल उप-प्रधान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पुलिस हादसे के कारणों की गहन जांच कर रही है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।