संवाददाता

सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक की मौत के बाद गिरी नदी तट पर अंतिम संस्कार

Demo ---

श्री रेणुका जी: पुलिस थाना श्री रेणुकाजी के अंतर्गत आने वाले दीद-बगड़ के समीप बाईक हादसे में घायल हुए, प्राथमिक शिक्षक की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत के बाद उनके शव को ददाहू लाया गया जहां गिरी नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षकों समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। वह प्राथमिक पाठशाला जाईंचा-मझाई में कार्यरत थे।

jai parkash

कैंथला निवासी 42 वर्षीय जयप्रकाश शनिवार को स्कूल से ड्यूटी कर अपने घर लौट रहे थे अचानक दीद-बगड़ गांव के समीप बाइक से संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना हो गई। सिविल अस्पताल ददाहू में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था, जहां सोमवार शाम उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उनके निधन पर प्राथमिक शिक्षक संघ की ददाहू व संगड़ाह इकाई ने गहरी संवेदना जताई।

जानकारी के अनुसार जयप्रकाश को वर्ष 2018 में राज्य स्तरीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था। वह प्राथमिक शिक्षक संघ में सचिव के पद पर कार्यरत थे। थाना प्रभारी रेणुकाजी के अनुसार दुर्घटना के कारणों को लेकर तहकीकात जारी है।