रोटरी नाहन और फर्स्ट पैरा के जवानों ने सैन्य क्षेत्र में किया पौधारोपण

नाहन : रोटरी सिरमौर हिल्स द्वारा आज जिला मुख्यालय नाहन में पैरा मिलिट्री फॉर्स के सदस्यों के साथ आर्मी छावनी में पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया। इस पौधा रोपण में नीम, बेहडा, शहतूत, जामुन, आंवला, गुलमोहर बांस और अन्य पौधों को रोपा गया। इस अवसर पर कर्नल भंडारी, आर्मी स्कूल के NCC एवं interact club के सदस्य और एयर वाइस मार्शल के.के सांगर भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस पौधा रोपण कार्यक्रम में क्लब के चेयरमैन राजीव बंसल द्वारा रोपित करने के लिए निशुल्क पौधे उपलब्ध करवाए गए ।

tree plantation rotary club nahan

इस अवसर पर रोटरी सिरमौर हिल्स के अध्यक्ष अमित धारी ने कहा प्राकृतिक असंतुलन एवं पेड़ों को काटने के कारण आज तापमान बढ़ रहा है। अगर जल्दी ही कुछ नहीं किया तो धरती का तापमान असहनीय हो जाएगा। इसके लिए सभी को बढ़ चढ़ कर पौधा रोपण करना चाहिए।

अमित धारी ने कहा कि हर वर्ष बड़े पैमाने पर पौधा रोपण किया जाता है बावजूद इसके उस तरह के परिणाम सामने नहीं आते इस लिए पौधा रोपण करने के बाद पौधों का ध्यान रखना ज्यादा आवश्यक होता है।

पौधा रोपण कार्यक्रम में क्लब के सदस्य डॉ. एस के सबलोक, डॉ सीए शर्मा, पूर्व प्रधान राकेश थापा, शिवानी थापा, सचिव कुलदीप सिंह, एस के आनी, अमित अत्री, डॉ विनय गुप्ता, दिव्या भारद्वाज प्रधानाचार्य आर्मी पब्लिक स्कूल, सारिका धवन इत्यादि मौजूद रहे।

Demo