सबरंग कार्यक्रम में सिरमौरी नाटी पर छात्र-छात्राओं संग झूमे प्राचार्य व आचार्य

नाहन : आज डॉ यशवन्त सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के छात्रसंघ द्वारा वार्षिक कार्यक्रम “सबरंग” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ नीलकांत ने बताया, इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रेम राज भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई ।

इसके पश्चात् प्रीति ने अपने भजन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं विक्रम ने राग जौनपुरी शास्त्रीय संगीत से समां बांधा। आदर्श ने फ्री स्टाइल पॉपिंग से सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

nahan college

कार्यक्रम में अलग- अलग प्रस्तुतियां देखने को मिली जैसे हरियाणवी और पंजाबी नृत्य, बीटबॉक्सिंग मंग, गायकी कविताएं, रैंप सॉन्गस आदि द्वारा कॉलेज प्रांगण में चार चाँद लगा दिए । दर्शकों ने क्रार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया । अनीश, मोनिका व भुव्य ने अनोखी कला प्रदर्शनी से सबका दिल जीत लिया। प्राचार्य द्वारा सभी CSCA सदस्यों की भरपूर तारीफ़ के साथ उन्हें फाइल फोल्डर देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
छात्रसंघ अध्यक्षा सुश्री ज्योति शर्मा ने भोजन व्यवस्था हेतू डॉ पंकज चांडक व श्री विनोद जी धन्यवाद ज्ञापन किया। छात्रसंघ सचिव डिम्पल ने छात्रसंघ समिति की समन्वयक डॉ उत्तमा पांडे, सदस्य डॉ रविकांत, डॉ पंकज चांडक, प्रो नवदीप व् डॉ सलोनी का धन्यवाद किया। अंत में सिरमौरी नाटी पर सभी छात्र-छात्राओं संग प्राचार्य व आचार्य झूम उठे।