‘दीगडू रा मकान’ नाटक से सुरक्षित भवन निर्माण व आपदा में बचाव की दी जानकारी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण ‘समर्थ-2024’ के अन्तर्गत सिरमौर जिला के उप मंडल संगडाह के राजकीय महा विद्यालय हरिपुरधार व संगडाह, उप मंडल राजगढ़ के बस स्टैंड राजगढ़ व नोहरी, उप मंडल पच्छाद के बडू साहिब व सराहां में फोक मीडिया कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें कलाकारों द्वारा गीतों और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपदा प्रबंधन संबंधित जानकारियां लोगों तक पहुंचाई गई।

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक ‘दीगडू रा मकान’ से भूकम्परोधी मकान बनाने, गृह निर्माण के समय नींव की जांच, दीवारों की मजबूती व भूकंपीय पट्टीयां लगाने के बारे में जानकारी दी गई तथा समूह गीत ‘जल-जमीन-जंगलों रे, बारे दा सोंचणा पडो, जबे आओ आपदा भाईया, आपदा दो बचणा पडो़’ से विभिन्न प्रकार की आपदाओं जैसे भूकंप, भूस्खलन, आग जनी इत्यादि के समय लोगों को क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, के बारे में मंच के कलाकारों द्वारा गीत संगीत व नाटकीय अंदाज से लोगों को जागरूक किया।

15 व 16 अक्तूबर को यहां भी होंगे कार्यक्रम आयोजित
सुरक्षित भवन निर्माण व आपदा प्रबंधन पर आधारित फोक मीडिया कार्यक्रम 15 अक्तूबर को उपमंडल शिलाई के बस स्टैंड़ रोनहाट व शिलाई, कफोटा के बस स्टैंड़ सतौन व राजकीय महा विद्यालय कफोटा, नाहन के आईटीआई नाहन व त्रिलोकपुर में आयोजित होंगे तथा 16 अक्तूबर को उप मंडल पांवटा साहिब के बस स्टैंड राजपुर व शरद महोत्सव पांवटा तथा तहसील नोहराधार के नोहराधार व हरिपुरधार में आयोजित किए जाएंगे।

इस दौरान डाॅ0 देव राज शर्मा,  कर्मदत शर्मा, कलगीधार ट्रस्ट बडूसाहिब के बक्शी चंद, अमरीक सिंह, अरदास सिंह, सुखविंदर सिंह, कार्यकारी प्रधानाचार्य रा.व.मा.पाठशाला सनौरा अतुल चौहान, अडडा प्रभारी राजगढ़ हुताशन  शर्मा, अडडा प्रभारी सराहां खेमराज  ने कार्यक्रम में उपस्थित रह कर कार्यक्रम संचालन में सहयोग प्रदान किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।