आयुष्मान और हिम केयर की लंबित राशि को लेकर साईं अस्पताल के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी

नाहन : साईं अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा आयुष्मान और हिम् केयर कार्ड के तहत किए गए इलाज की लंबित राशि के भुगतान को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लगातार दूसरे दिन भी आज कर्मचारियों द्वारा जिलाधीश कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया।

साईं अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि आयुष्मान और हिमकेयर कार्ड के तहत साईं अस्पताल द्वारा किए गए मरीजों के इलाज का करीब 4 करोड रुपए सरकार की तरफ लंबित पड़ा है। जिसके कारण कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में कर्मचारियों ने सरकार से लंबित राशि का जल्द भुगतान करने की मांग की है ताकि कर्मचारियों को वेतन मिल सके और कर्मचारी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे सके। उन्होंने कहा कि जब तक भुगतान नहीं होता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

sai hospital nahan

दरअसल अस्पताल और सरकार के बीच में हुए एमओयू के मुताबिक इलाज के 15 दिनों के भीतर सरकार को भुगतान करना होता है परंतु पिछले लंबे अरसे से अस्पताल द्वारा किए गए इलाज का सरकार ने कोई भुगतान नहीं किया है। जिसकी वजह से प्रबंधन को कर्मचारी का वेतन देने में भी दिक्कत आ रही है।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।