नाहन : साईं अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा आयुष्मान और हिम् केयर कार्ड के तहत किए गए इलाज की लंबित राशि के भुगतान को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लगातार दूसरे दिन भी आज कर्मचारियों द्वारा जिलाधीश कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया।
साईं अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि आयुष्मान और हिमकेयर कार्ड के तहत साईं अस्पताल द्वारा किए गए मरीजों के इलाज का करीब 4 करोड रुपए सरकार की तरफ लंबित पड़ा है। जिसके कारण कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में कर्मचारियों ने सरकार से लंबित राशि का जल्द भुगतान करने की मांग की है ताकि कर्मचारियों को वेतन मिल सके और कर्मचारी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे सके। उन्होंने कहा कि जब तक भुगतान नहीं होता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
दरअसल अस्पताल और सरकार के बीच में हुए एमओयू के मुताबिक इलाज के 15 दिनों के भीतर सरकार को भुगतान करना होता है परंतु पिछले लंबे अरसे से अस्पताल द्वारा किए गए इलाज का सरकार ने कोई भुगतान नहीं किया है। जिसकी वजह से प्रबंधन को कर्मचारी का वेतन देने में भी दिक्कत आ रही है।