शिमला में सेल्स ऑफिसर के 20 पदों के लिए 9 फरवरी को होंगे साक्षात्कार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला 06 फरवरी : क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला, जिला शिमला द्वारा आईएफएम फिनकोच ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड मोहाली, बैंकिंग सेक्टर के लिए जिला शिमला में सेल्स ऑफिसर के 20 पद निकाले गए है, जिसके लिए 09 फरवरी 2024 को प्रातः 10:30 बजे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में साक्षात्कार आयोजित किये जायेंगे जिसमे इच्छुक आवेदक अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूमे सहित पहुंचना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए वेतन 2.5 से 3.95 लाख रुपए प्रति वर्ष तथा प्रोत्साहन देय होगा और जिसमें शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, आयु वर्ग 23 से 25 वर्ष तक के इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से सम्बन्धित योगता रखते हो, उनका नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है जो सम्बंधित साईट eemis.hp.nic.in पर पंजीकरण घर बैठे कर सकते है 

सीमा गुप्ता ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 9815703430 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।