शिलाई के वीर को सलाम: LOC पर साहस का प्रदर्शन, अमित को मिला सेना का बड़ा सम्मान

नाहन : सिरमौर जिला के दूरस्थ क्षेत्र बाम्बल गांव (शिलाई) के निवासी और भारतीय सेना के वीर जवान अमित कुमार पुत्र गुलाब सिंह ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि हिमाचल की मिट्टी में वीरता जन्म से बसती है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की पोस्ट को एलओसी पर तबाह कर अमित ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया।

300 मीटर की दूरी पर स्थित दुश्मन की पोस्ट को लक्ष्य कर अमित ने जो अदम्य साहस और रणनीतिक दक्षता दिखाई, वह सेना में एक मिसाल बन गया। उनकी इस वीरता के लिए उन्हें भारतीय सेना प्रमुख (COAS) जनरल उपेन्द्र सिंह द्विवेदी द्वारा “कमेंडेशन कार्ड” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान भारतीय सेना का प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जो विशिष्ट वीरता, उत्कृष्ट सेवा और राष्ट्र भक्ति के लिए प्रदान किया जाता है।

LOC पर साहस का प्रदर्शन

यह सम्मान सिरमौर के शिलाई क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश के लिए अत्यंत गर्व की बात है। ग्रामीण अंचल से उठकर राष्ट्र की रक्षा में इस स्तर तक योगदान देना अमित की समर्पित देशभक्ति और अनुशासन का प्रतीक है। स्थानीय प्रशासन, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने इस उपलब्धि पर अमित कुमार और उनके परिवार को बधाइयाँ दी हैं।

गाँव और क्षेत्र में खुशी का माहौल है, लोग गर्व से भर उठे हैं। अमित जैसे वीर सपूतों की कहानियाँ युवाओं को प्रेरणा देने का कार्य करेंगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।