Hills Post

संगड़ाह कॉलेज की ABVP यूनिट ने बसों की समस्या को लेकर धरना दिया

श्री रेणुका जी: ABVP की संगड़ाह कॉलेज यूनिट ने सोमवार को लोकल बस के तय मार्ग पर न जाने व बड़ग, रजाणा, माईना, अरट व शिवपुर आदि गांव के छात्रों के लिए बस न चलाए जाने के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के बाहर किए गए इस आंदोलन के दौरान छात्रों ने परिवहन निगम व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस दौरान कुछ देर तक संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल मार्ग पर यातायात भी बाधित रहा।

abvp

महाविद्यालय में साइंस व कॉमर्स के खाली पदों को लेकर भी प्रदर्शनकारी छात्रों ने शिक्षा विभाग, कॉलेज प्रबंधन व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विद्यार्थी परिषद पदाधिकारी विनोद, ऋषि, पुष्पलता, सौरभ व अभिषेक आदि ने परिवहन निगम, शिक्षा विभाग व प्रशासन को मांग पूरी न होने की सूरत में आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी दी।

जानकारी के अनुसार गत माह कॉलेज में कक्षाएं शुरु होने के बावजूद अब तक परिवहन विभाग की लोकल बस छात्रों के लिए पूर्व निर्धारित रूट पर नहीं जा रही थी। परिषद पदाधिकारियों द्वारा लगातार संबंधित अधिकारियों से संपर्क किए जाने के बावजूद आज सुबह हालांकि दो सड़का तक के एक तय रूट पर उक्त बस गई, मगर छात्रों को महाविद्यालय के बाहर उतारने के दौरान चालक परिचालक ने शाम को दोबारा रूट पर न जाने की बात कह दी, जिससे छात्र भड़क गए। प्रदर्शन होने व क्षेत्रीय प्रबंधक से बात होने के बाद हालांकि बस शाम को दोसड़का तक तो गई, मगर अन्य आधा दर्जन गांवों के छात्र अभी तक बस सेवा से महरूम है।

एबीवीपी द्वारा एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ को बस सुविधा उपलब्ध करवाए जाने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया। परिषद पदाधिकारियों ने मांग पूरी न होने की सूरत में जल्द आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी दी।