Hills Post

संगड़ाह: दो वर्षों से परिवहन निगम की बस बंद, ग्रामीण नाराज

Demo ---

श्री रेणुका जी: जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के एक गांव टिकरी के लिए चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पिछले दो वर्षों से बंद होने के कारण ग्रामीण नाराज हैं | बताया जाता है कि इस गांव के लिए चलने वाली यह एकमात्र बस थी, जिसे हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बंद कर दिया था | लम्बे समय से बंद पड़ी इस बस सेवा से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पद रहा है, स्थानीय लोगों ने विभाग व सरकार के प्रति गहरी नाराजगी जताई है ।

hrtc hp

हिमाचल पथ परिवहन निगम और ग्रामीणों की मानें तो एक स्थान पर खुदाई के कारण सड़क बेहद संकरी हो गई है | लाखों की लागत से निर्मित इस सड़क की एक सुरक्षा दीवार भी गिर गई है, बताया जाता है कि निर्माण कार्य में घठिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया था | अब आलम यह है की यह सड़क उपयोग योग्य नहीं है। एक स्थानीय ग्रामीण सुनील शर्मा ने अब तंग आकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की है कि ग्रामीणों की सुनने वाला कोई नहीं है ।‌ उधर लोक निर्माण विभाग के संगड़ाह स्थित अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, इस सड़क का कार्य अधूरा छोड़ने व सही प्रकार से नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी किया जा चुका है |