संगड़ाह: दो वर्षों से परिवहन निगम की बस बंद, ग्रामीण नाराज

Photo of author

By Hills Post

श्री रेणुका जी: जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के एक गांव टिकरी के लिए चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पिछले दो वर्षों से बंद होने के कारण ग्रामीण नाराज हैं | बताया जाता है कि इस गांव के लिए चलने वाली यह एकमात्र बस थी, जिसे हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बंद कर दिया था | लम्बे समय से बंद पड़ी इस बस सेवा से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पद रहा है, स्थानीय लोगों ने विभाग व सरकार के प्रति गहरी नाराजगी जताई है ।

हिमाचल पथ परिवहन निगम और ग्रामीणों की मानें तो एक स्थान पर खुदाई के कारण सड़क बेहद संकरी हो गई है | लाखों की लागत से निर्मित इस सड़क की एक सुरक्षा दीवार भी गिर गई है, बताया जाता है कि निर्माण कार्य में घठिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया था | अब आलम यह है की यह सड़क उपयोग योग्य नहीं है। एक स्थानीय ग्रामीण सुनील शर्मा ने अब तंग आकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की है कि ग्रामीणों की सुनने वाला कोई नहीं है ।‌ उधर लोक निर्माण विभाग के संगड़ाह स्थित अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, इस सड़क का कार्य अधूरा छोड़ने व सही प्रकार से नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी किया जा चुका है |

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।