नाहन: कांशीवाला मंडी में सफाई व्यवस्था सवालों के घेरे में, व्यापारी बोले-समाधान कब?

नाहन : कांशीवाला क्षेत्र स्थित प्रमुख सब्जी मंडी इन दिनों गंदगी और दुर्गंध का केंद्र बन गई है। रोज़ाना सैकड़ों लोगों का इस मंडी में आना-जाना होता है, लेकिन वहां फैली गंदगी और दुर्गंध से व्यापारी, ग्राहक और स्थानीय निवासी बेहद परेशान हैं।

सब्जी मंडी यूनियन के प्रधान राजकुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में रोज़ाना लगभग 400 से 500 लोग खरीददारी के लिए आते हैं। लेकिन, चारों ओर फैले कूड़े और लगातार बनी रहने वाली बदबू के कारण वहां रुकना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अब स्थिति काफी गंभीर हो गई है।

कांशीवाला मंडी

इस संबंध में जब Hills Post की टीम ने मंडी समिति की सचिव सचिन रश्मि भटनागर से बात की, तो उन्होंने बताया कि मंडी परिसर में गंदगी फैलने का मुख्य कारण आवारा पशु हैं। ये पशु मंडी के भीतर घुसकर कूड़ा-कचरा बिखेरते हैं, जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। सचिव ने बताया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए मंडी समिति जल्द ही परिसर में एंटी कैटल गेट लगाने जा रही है, ताकि पशुओं की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

सचिव ने यह भी बताया कि मंडी में पहले से एक सफाई कर्मचारी तैनात है, लेकिन अब उनसे विशेष रूप से इस विषय में चर्चा की जाएगी ताकि सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके। समिति का कहना है कि जल्द ही हालात सुधरेंगे और लोगों को साफ-सुथरा वातावरण मिलेगा।

स्थानीय व्यापारी भी चाहते हैं कि मंडी की नियमित सफाई हो, ताकि ग्राहक बिना किसी परेशानी के खरीददारी कर सकें। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो इससे न केवल मंडी की छवि खराब होगी, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी सामने आ सकती हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।