संस्कृत भारती के तत्वावधान में जनपदीय संस्कृत सम्मेलन का आयोजन जगन्नाथ मंदिर नाहन में

नाहन : संस्कृत भारती के तत्वावधान में जनपदीय संस्कृत सम्मेलन का आयोजन जगन्नाथ मंदिर नाहन में प्रातः 10:30 से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए हिमाचल संस्कृत भारती के सह मंत्री डॉ ज्ञानेश्वर शर्मा ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित और माँ सरस्वती वंदना से किया जाएगा। तत्पश्चात संस्कृत पर आधारित विज्ञान प्रदर्शनी, खगोल प्रदर्शनी, वस्तु प्रदर्शनी और नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में संस्कृत की भूमिका सबसे अहम मानी गई है। सच्चे मायने में संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है।

sanskrit bharati

उन्होंने बताया कि संस्कृत भारती पिछले 43 वर्षों से संस्कृत को व्यवहार भाषा बनाने के लिए कार्य कर रही है और इसके लिए कई तरह के निशुल्क शिविर चलाए जाते हैं। इस कार्यक्रम में सिरमौर जनपद के विभिन्न हिस्सों से संस्कृत अध्यापक, विद्यार्धी और कार्यकर्त्ता भाग लेंगे। सिरमौर जनपद के अध्यक्ष डॉ जगत राम शास्त्री ने कहा कि हिंदू धर्म में मनुष्य के जन्म से मृत्यु तक संस्कृत भाषा उपयोगी है।
हिमाचल प्रदेश के लिए यह गौरव का विषय है कि यहां की प्रदेश की द्वितीय राजभाषा का दर्जा इस भाषा को प्रदान किया गया है। संस्कृत के विकास व प्रचार प्रसार के लिए संस्कृत भारती द्वारा प्रदेश में किए जा रहे सम्मेलनों का आयोजन सराहनीय है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।