नाहन : भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला सिरमौर द्वारा गोरक्षकनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन में जिला स्तरीय संस्कृत सप्ताह मनाया गया । संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य में वैदिक मंत्रोच्चारण, भाषण, श्लोकोच्चारण तथा संस्कृत गीतिका आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि डॉ गिरिराज शर्मा व् महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संदीप शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया|
जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी ने मुख्य अतिथि व महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय को सम्मानित किया तथा कार्यक्रम मे उपस्थित सभी गणमान्यों का स्वागत किया और बताया की संस्कृत सप्ताह की शुरूआत सन् 1969 में पहली बार की गई। संस्कृत दिवस हर वर्ष श्रावणी पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। संस्कृत बहुत ही महत्वपूर्ण व प्राचीन भाषा है। हम सभी का दायित्व है कि हम इस भाषा को संजोय रखे।
सर्वप्रथम संस्कृत महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वैदिक मंत्रोच्चारण में प्रथम ध्रुव शर्मा, द्वितीय स्थान पर प्रवीण, तृतीय स्थान पर निशांत रहा। श्लोकोच्चारण में प्रथम स्थान पर स्मृति , द्वितीय स्थान पर केशव दत्त, तृतीय स्थान पर भगवती प्रसाद रहे। गीतिका में राधिका प्रथम, ऋषभ द्वितीय, केशव व अंबिका संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
भाषण प्रतियोगिता में ऋषभ प्रथम,समीक्षा द्वितीय, रीना तृतीय स्थान पर रही। भाषा विभाग जिला सिरमौर ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया।
आचार्य सुरेश शर्मा, डॉ सन्नी कुमार शांडिल, डॉ मोहम्मद अली, डॉ विनीता पॉल, डॉ सुनीता शर्मा, नीरजा चौहान निर्णायक की भूमिका में रहे। मंच का सफल संचालन डॉ ज्ञानेश्वर शर्मा जी ने किया। महाविद्यालय द्वारा पहाड़ी संस्कृत नाटी प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सराहा तथा विजेता छात्रों को शुभकामनाएं दी।